कंटेन्मेंट एरिया और पुलिस चेक पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को पिलाया कोरोना से बचाव का आयुर्वेदिक काढ़ा
रतलाम,24 अप्रैल(इ खबरटुडे)। आयुष विभाग म. प्र. शासन के निर्देशानुसार ,कलेक्टर महोदय के निर्देशन में,आयुष विभाग रतलाम द्वारा कंटेन्मेंट एरिया ,और चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे सभी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
उक्त जानकारी अनिल मेहता शास आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया कि जड़ी बूटियों से बने इस काढ़े को पीने से शरीर का प्रतिरोधकतंत्र मज़बूत होता है ।
आयुष विभाग की और से डॉ बलराज सिंह चौहान,डॉ आशीष राठौर,डॉ इंतेखाब मंसूरी द्वारा काढ़ा बनवाकर सभी जगह पिलाया गया।विभाग की ओर से अशोक शर्मा ने सेवाएं दी।