कोरोना कर्मवीरों के सम्मान में,और रोग प्रतिरोधकता बढाने के लिए जअप द्वारा सूर्यनमस्कार 25 अप्रैल को
रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना कर्मवीरों के सम्मान में और जनसामान्य की रोग प्रतिरोधकता बढाने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद रतलाम द्वारा नमस्ते अभियान के तहत 25 अप्रैल को सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। सोशल डिस्टेस्टिंग को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन आनलाइन किया जाएगा।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि नमस्ते अभियान के तहत सामूहिक सूर्यनमस्कार का मुख्य आयोजन 25 अप्रैल को प्रात: 7.00 बजे से 9.00 बजे के मध्य किया जाएगा। इस आयोजन के तहत जो जहां है,वहीं अपनी सुविधानुसार सूर्यनमस्कार लगाएंगे।
श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इस आयोजन मेव शामिल होने वालों को सूर्यनमस्कार का आनलाईन प्रशिक्षण भी 24 अप्रैल को दिया जाएगा। उक्त आनलाइन प्रशिक्षण अलग अलग विकासखण्डों में निम्नानुसार दिया जाएगा।
- प्रात: 08:00 श्री युवराज सिंह पंवार विकासखंड समन्वयक पिपलौदा जिला रतलाम द्वारा
https://www.facebook.com/profile.php?id=100011624205380
2 प्रात: 09:00 बजे श्री राजेश प्रजापत समाजसेवी आलोट
https://www.facebook.com/profile.php?id=100007029308046
3 प्रात: 09:30 बजे से श्री गुलाब सिंह पंवार समाजसेवी आलोट द्वारा
https://www.facebook.com/gulabsingh.panwar.3
4 प्रातः 10:00 बजे श्री जितेंद्र रणावत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मलखंब जवाहर व्यायाम शाला रतलाम द्वारा
https://www.facebook.com/jitendra.singhranawat.1
5 सायं 04:30 बजे से श्री अशोक जी पाटीदार सदस्य एमआईडीएच कमेटी भारत सरकार एवं समाजसेवी बिलपांक।
https://www.facebook.com/ashok.k.patidar.3
6 सायं 5:30 बजे
श्री उमेश शर्मा परामर्शदाता जावरा के द्वारा
https://www.facebook.com/umesh.sharma.7330763
7 सायं 6:00 बजे से श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी विकासखंड समन्वयक आलोट के द्वारा
https://www.facebook.com/selendrasingh.solanki
8 सायं 6:30 बजे सेएडवोकेट योग गुरु श्री विनोद जी माली समाज सेवी आलोट के द्वारा
https://www.facebook.com/vinod.mali.1485
YouTube
1 https://youtu.be/kS4YA1z8fsc
2
https://youtu.be/riURtZa6MhU
3
https://youtu.be/w_r5P_Sssvs