लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पांच प्रकरणों में आठ व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही
रतलाम,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के चलते संपूर्ण जिले में लॉक डाउन का आदेश लागू है,इसके बावजूद कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे है। पुलिस ने जिले में अलग अलग स्थानों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए आठ व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रतलाम शहर में चार मामले दर्ज किए गए है। कस्तूरबा नगर में जनता दूध डेयरी की छत पर आरोपी मो.अकबर पिता बशीर मोहम्मद नि. वेदव्यास कालोनी और दिलीप डोडिया नि.विरीयाखेडी लॉक डाउन का उल्लंघन कर दूध का विक्रय कर रहे थे। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित किए जा चुके बोखरा बाखल क्षेत्र का निवासी शाकीर हुसैन पिता अजीमुल्ला फकरुद्दीन कपडावाला कन्टेनमेन्ट क्षेत्र से निकल कर चक्की चलाते हुए पकडा गया। उसके विरुद्ध माणकचौक पुलिस ने मामला दर्ज किया है। माणकचौक थाना क्षेत्र में ही रामगढ स्थित ब्राम्हणों की गली में सुनील पोरवाल और हेमन्त पोरवाल को सेव बेचते हुए पकडा गया। सुभाष नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सब्जी बेच रही डाली बाई पति शंभूनाथ नि.सुभाष नगर के विरुद्ध दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर मामला दर्ज किया गया है। जिले की आलोट पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सीमेन्ट की दुकान खोलकर सीमेन्ट बेचने के मामले में विक्रेता अजय कामरिया 29 और सीमेन्ट के खरीददार सुरेश गायरी 25 के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने सीमेन्ट लोड कर रहे वाहन को भी जब्त किया है।