November 27, 2024

अब तक 177 सैम्पल नैगेटिव आए,100 की रिपोर्ट का अब भी इंतजार,खतरा अब भी टला नहीं

रतलाम,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मंगलवार को आए मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक 100 ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट का अब तक नहीं आई है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 289 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए हैैं जिनमें से 177 सैम्पल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।
मंगलवार को जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक जिले से अब तक कुल 289 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैैं। इनमें से 177 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है,जबकि 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि 52 ब्लड सैम्पल ऐसे है,जिन्हे लैब में रिजेक्ट कर दिया गया। रिजेक्ट सैम्पल्स की फिर से जांच कराना जरुरी होता है। जबकि 48 ब्लड सैम्पल्स की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस तरह कुल 100 व्यक्तियों के ब्लड सैम्पल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।
सौ व्यक्तियों की रिपोर्ट अप्राप्त होने की स्थिति में यह कहा जा सकता है कि जिले पर से कोरोना का खतरा अब भी पूरी तरह टला नहीं है।

You may have missed