राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नव-मतदाताओं को ईपिक वितरण किए गए
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मतदाता शपथ दिलाई
रतलाम,25जनवरी (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम के गुलाब चक्कर परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 25 नव-मतदाताओं को ईपिक वितरण किए गए। 30 बीएलओ को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। कलेक्टर ने भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी कार्यक्रम में किया।
इस अवसर पर उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण हैं, मतदाता की शपथ लेने के बाद जिम्मेदारी का एहसास और ज्यादा हो गया है। हमारा देश विश्व के सबसे अग्रणी लोकतांत्रिक देशों में से एक है। लोकतंत्र का मूल मंत्र जनता का, जनता के द्वारा, जनता पर शासन है। हमारे देश ने स्वतंत्रता पश्चात लोकतंत्र की राह चुनी है, इस लोकतंत्र को बनाए रखने का दायित्व मतदाता के कंधों पर है। उन्होंने आग्रह किया कि आमजन अपने मताधिकार का बेहतर इस्तेमाल करें, सोच समझकर मतदान करें।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे भी उपस्थित थे। प्रारंभ में उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में स्कूल, कॉलेज विद्यार्थियों के मध्य आयोजित की गई निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।