पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी, दो आतंकी हुए ढेर
जम्मू,12 जनवरी (इ खबर टुडे) ।जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो आतंकियों को मार गिराया गया है। अभी भी दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं। त्राल में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था, जिसके बाद आतंकियों ने गोली-बारी शुरू कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की पक्की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेरा-बंदी कर दी थी। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताते चलें कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सुरक्षा अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उनके साथ ही श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देविंदर सिंह को कुलगाम जिले के वानपोह में हिजबुल आतंकवादी नवीद बाबू और आसिफ राथर के साथ पकड़ा गया था। सुरक्षा अधिकारियों ने उनके पास से एके-47, दो पिस्तौल और कुछ हथगोले भी बरामद किए थे।
देविंदर सिंह को पिछले साल ही 15 अगस्त राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया गया था। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस के ऐंटी हाइजैकिंग स्क्वॉयड में शामिल थे। इससे पहले 2001 में संसद पर हमले के बाद उनका नाम चर्चा में आया था। तब वह इंस्पेक्टर के रूप में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का हिस्सा थे और ऐंटी टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें प्रमोट करके डीएसपी बनाया गया था। हालांकि, वसूली का आरोप लगने के बाद देविंदर सिंह को एसओजी से हटा दिया गया था। कुछ समय के लिए वह सस्पेंड भी रहे और फिर श्रीनगर पीसीआर में तैनाती मिली।