November 25, 2024

पीएम मोदी ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, कहा- हम CAA, NRC और NPR का विरोध करेंगे

कोलकाता,11 जनवरी (इ खबर टुडे )। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में शनिवार शाम को सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात की। पीएम कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में हैं। राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से कहा कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करेंगे। मैंने पीएम से कहा कि वे सीएए, एनपीआर और एनआरसी वापस लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। वे ओल्ड करेंसी भवन में प्रदर्शनी और कला दीर्घाओं का उद्घाटन करेंगे। शाम में मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबीन्द्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ भी करेंगे। बाद में वे रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर विशेष वायुसेना विमान से कोलकाता पहुंच चुके हैं। शनिवार पूर्वाह्न 3.33 बजे उनका विमान यहां पहुंचा। यहां से वे सीधे चॉपर से रेस कोर्स पहुंचेंगे और इसके बाद राजभवन पहुंचेंगे, जहां पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात होनी है।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ राज्य की ओर से शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के अलावा बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह व अन्य पहुंचे।

You may have missed