जावरा:पेंशन के रुपयों के विवाद में पति ने अपनी लकवाग्रस्त पत्नी की हत्या
रतलाम/जावरा,17 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे )। जिले के जावरा सबडिवीजन के कालूखेडा थाने के ग्राम मावता में एक महिला की मौत के मामले में जांंच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की उसके पति ने हत्या की थी ।पति द्वारा पेंशन की राशि लेने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है। कालूखेडा थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम मावता निवासी रंजीता पति भंवरलाल उम्र 36 वर्ष निवासी झांसडी का विवाह करीब 12 साल पहले भंवरलाल से हुआ था। शादी के कुछ साल बाद रंजीता लकवाग्रस्त हो गई थी। इस वजह से उसे लकवा की पेंशन राशि मिलती थी। विगत माह महिला के पति भंवरलाल ने महिला से बिना पूछे ही बैंक से पेंशन की राशि निकाल ली थी। इसी बात को लेकर दोनो पति पत्नी में विवाद हुआ था।
विवाद के चलते आरोपी पति ने उसका गला दबा दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने मर्ग कायम किया था, लेकिन मृतिका के पिता मांगीलाल ने इस पर शंका जाहिर कर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने गंभीरता से छानबीन की तो पुलिस को यह तथ्य सामने आया कि मृतिका का पति ही उसका हत्यारा है। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है ओर आज उसे कोर्ट पेश कर जेल भेजा जाएगा।