November 14, 2024

आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज,तीन वाहन जब्त

रतलाम,27 नवंबर(इ खबरटुडे)।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिले में दो अलग अलग स्थानों पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। इन मामलों में पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अवधि समाप्त होने के बावजूद शाम करीब साढे पांच बजे भाजपा के दो प्रचार वाहनों को प्रचार करते हुए स्थानीय दिलबहार चौराहे पर पकडा गया। पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया। इन वाहनों पर भाजपा नेता नितिन लोढा के नाम पर जारी प्रचार के अनुमति पत्र चस्पा थे। इस आधार पर पुलिस थाना स्टेशन रोड पर नितिन लोढा के विरुध्द आचार संहिता के उल्लंघन का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार आलोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडावदा में भाजपा की प्रचार रैली निकल रही थी। इस रैली में एक वाहन में प्रतिबन्ध के बावजूद डीजे बजाया जा रहा था। इस मामले में बडावदा पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक नाहरु कुमार माली नि.आलोट और वाहन मालिक रमेश पिता मांगीलाल सेन के विरुध्द आचार संहिता के उल्लंघन का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।
उधर, पुलिस थाना बिलपांक अन्तर्गत ग्राम प्रीतम नगर में शासकीय मिडील स्कूल की दीवार पर बने हुए राष्ट्रीय तिरंगे ध्वज के चित्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चूना पोत कर बिगाडने का प्रयास किया गया। बिलपांक पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds