November 15, 2024

पोषण जागरुकता अभियान के तहत धर्म गुरुओं का सम्मेलन आयोजित

रतलाम,27सितम्बर(इ खबरटुडे)।पोषण जागरुकता माह के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनजागरुकता रैली एवं धर्म गुरुओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। रैली का शुभारम्भ महापौर डा. सुनीता यार्दे, पार्षद लता खिंची ने किया।

रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई नृसिंह वाटिका पहुंची जहां धर्म गुरुओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन में शहर काजी एहमद अली, ज्ञानी मानसिंह, महामण्डलेश्वर देवस्वरुपानन्दजी, अच्युतानन्दजी, सुज्ञानानन्दजी एवं विशुद्धानन्दजी महाराज ने बेटियों को देश का गौरव बताया तथा सात्विक भोजन के माध्यम से पोषण के महत्व को प्रतिपादित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड ने बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। इस दौरान पार्षद अशोक यादव, सीमा टांक, बालमुकुन्द चावडा, इक्का बैलूत, राहुल सोनी, सुषमा श्रीवास्तव, सीमा देवडा, प्रीति सोलंकी, सुलोचना शर्मा, विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया, अंकिता पंड्या सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed