43 पाव प्लेन मदिरा तथा 42 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त
रतलाम,14सितम्बर(इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विशेष अभियान के तहत सहायक आबकारी आयुक्त यू. एस. जावा के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी कमलसिंह सिकरवार के नेतृत्व में 11 सितम्बर से 13 सितम्बर 18 तक रतलाम जिले में रतलाम से कमलेश पिता कमसा से 22 पाव प्लेन, राहुल पिता रामसिंह से 17 पाव, बापूबाई पति हुरजी से 22 पाव, नाथूलाल गुजर से 15 लीटर हाथ भट्टी, हंसराज मीणा से 15 पाव प्लेन मदिरा जब्त की।इसी तरह सैलाना में मंगल पिता कालू से 10 लीटर हाथ भट्टी, नानूराम पिता हुकुम से 15 पाव मदिरा, रावटी में भूरीबाई पति बाबू से 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, आलोट में 30 पाव का प्लेन मदिरा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया। कुल जब्त मदिरा में 143 पाव प्लेन मदिरा तथा 42 लीटर हाथ भट्टी है जिनकी बाजार कीमत 10510 रुपये है।
इसके अतिरिक्त कई और संदिग्धों की तलाशी भी ली गयी। कार्यवाही में सहायक जिला अधिकारी मांडरे, वृत्त उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, संतोष मण्डलोई, हरेन्द्रसिंह घुरिया, पुष्पराजसिंह, चेतन वैद, दिनेश भार्गव एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।