November 15, 2024

सौभाग्य योजना में वंचित हितग्राहियों को तुरंत मिल रही विद्युत सुविधा

अगस्त माह तक 35 जिले हुए शत-प्रतिशत विद्युतीकृत

रतलाम ,08सितम्बर(इ खबरटुडे)।एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड के मुख्य महा-प्रबंधक ने कहा है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत वंचित हितग्राहियों को तुरंत विद्युत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अगस्त माह के अंत तक प्रदेश के 35 जिलों में योजनांतर्गत विद्युतीकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। शेष 16 जिलों में शेष चिन्हित एक लाख 14 हजार 877 विद्युतविहीन घरों को विद्युतीकृत करने का कार्य प्रगति पर है।

मुख्य महा-प्रबंधक ने बताया कि शत-प्रतिशत विद्युतीकृत 35 जिलों में इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, अशोकनगर, हरदा, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, भोपाल, सीहोर, धार, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर, उमरिया, खरगौन, दतिया, सतना, अलीराजपुर, बड़वानी, सागर, बालाघाट, बैतूल, टीकमगढ़, ग्वालियर, दमोह, पन्ना एवं रीवा शामिल हैं। सितम्बर माह के अंत तक 8 जिलों राजगढ़, गुना, विदिश, अनूपपुर, श्योपुर, शहडोल, छतरपुर और मण्डला में शत-प्रतिशत हितग्राही परिवारों को विद्युत सुविधा उपलब्ध करवा दी जायेगी। शेष 8 जिलों का विद्युतीकरण आगामी अक्टूबर माह में शत-प्रतिशत पूर्ण करने के प्रयास जारी हैं।

You may have missed