November 16, 2024

करुणानिधि की आखिरी विदाई: राजाजी हॉल के बाहर भगदड़ से दो बुजुर्गों की मौत, 33 घायल

चेन्नई,08 अगस्त(इ खबरटुडे)। चेन्नई के राजाजी हॉल जहां पर मंगलवार को डीएमके नेता एम. करुणानिधि के निधन के बाद शव रखा हुआ है, वहां पर लोगों पहुंच पहुंची भारी भीड़ के चलते अचानक भगदड़ के बाद 2 युवक की मौत हो गई। इस घटना मे 33 लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिसके बाद करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने शांति की अपील की है।

स्टालिन ने डीएमके समर्थकों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं चाहता हूं। हम सभी कलाइंगनार को श्रद्धांजलि चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो इस वक्त सत्ता में हैं वह परेशानी पैदा कर रहे हैं। लेकिन, आप सभी ने कैडर्स की ताकत दिखाई है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

डीएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि ने मंगलवार की शाम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 94 साल के थे। अस्पताल ने कहा कि उन्हें बेहतर उपचार देकर बचाने के काफी प्रयासों को बावजूद उनका शाम के 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। करूणानिधि का वहां पर पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था। अस्पताल की तरफ से सोमवार की शाम को यह कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है।

उधर, बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट ने करुणानिधि को मरीना बीच में दफनाने को लेकर डीएमके की याचिका पर सुनवाई की।  राज्य सरकार के विरोध के चलते मद्रास हाईकोर्ट ने सत्ताधारी एआईएडीएमके से कहा कि वह काउंटर याचिका दायर करें। उसके बाद कोर्ट ने डीएमके से कहा कि वे करुणानिधि को मरीना बीच पर दफना सकते हैं।

सैकड़ों की तादाद में डीएमके समर्थक अस्पताल के बाहर जमें हुए थे। उसके बाद उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल लेकर जाया गया है। वहां पर लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

You may have missed