ब्रेक नहीं लगने से एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराया विमान
श्रीगंगानगर,08 अगस्त(इ खबरटुडे)। लालगढ़ एयरपोर्ट पर स्थित रन-वे पर एक मिनी विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वह बाउंड्री की दीवार को तोड़ता हुआ, आधा लटक गया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान विमान में 2 पायलट और 7 यात्री सवार थे।
हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं। विमान सुप्रीम एयरलाइंस का था। कंपनी के सीईओ अमित के अग्रवाल ने बताया कि किसी को भी चोट नहीं आई है और संपत्ति को भी कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। यह विमान शाम 4 बजे जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ था।
श्रीगंगानगर में रन-वे सिर्फ 3,000 फीट ही लंबा है और लैंडिंग के दौरान विमान की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रन-वे को पार करता हुआ हवाईअड्डे की दीवार से टकरा गया। पायलट ने बताया कि रन-वे पर पक्षी थे, जिनकी वजह से विमान की रफ्तार नियंत्रित नहीं हो सकी।
कंपनी ने डीजीसीए को इस दुर्घटना की जानकारी दे दी है। डीजीसीए मामले की जांच करेगा। लालगढ़ एयरपोर्ट का मालिकाना हक राजस्थान सरकार के पास है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑपरेट करता है।
बताते चलें कि जयपुर से गंगानगर विमान सेवा 10 जुलाई को शुरू हुई थी। 9 सीटर यह विमान रोजाना शाम 4 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 5.40 बजे श्रीगंगानगर पहुंचता है। वहीं, शाम 6 बजे श्रीगंगानगर से जयपुर की वापसी करता है। इस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की थी।