November 16, 2024

पार्षद के प्रयास व विधायक के सहयोग से हुआ वार्ड 27 में बरसो पुरानी जल समस्या का निराकरण

रतलाम,07 अगस्त(इ खबरटुडे)।रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 27 में सब का साथ सबका विकास के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य नगर विधायक चेतन काश्यप एव महापौर श्रीमती डॉ सुनीता यार्दे के प्रयासों से स्वीकृत हुआ। उकाला रोड भाम्बी कॉलोनी में कन्या पूजन के पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पोरवाल ,महामंत्री गोपाल शर्मा,क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद सलीम मेव,मंगल लोढ़ा के आतिथ्य में हुआ।साथ ही क्षेत्र की जयभारत नगर ,न्यू काजीपुरा,पटेल कॉलोनी,समता परिसर,समता सिटी,सुदामा परिसर,लाल जी का बाग,तथा उकाला रॉड पर भी जल्द ही पानी की लाइन शुरू होने का कार्य प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर पार्षद मेव ने बताया कि पाइप लाइन के आ जाने से क्षेत्र की बरसो पुरानी जल समस्या का निराकरण हो सकेगा। मैं वार्ड पार्षद होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी से कर रहा हूं मेरे द्वारा वार्ड नंबर 27 की सात अविकसित कॉलोनी मैं मूलभूत सुविधा मुहया कराने के प्रयास लगातार जारी है जिसमें अरिहंत कॉलोनी प्रमुख है पिछले 2 साल से नगर निगम एवं जिला प्रशासन से लगातार संघर्ष कर रहा था , अभी नगर निगम के साधारण सम्मेलन में मेरे द्वारा सदन में प्रमुख रुप से इस मामले को उठाया गया था आगे भी मेरा प्रयास जारी रहेगा।

सबका साथ सबका विकास के तहत शहर विधायक माननीय चैतन्य कुमार कश्यप ने भी कॉलोनियों की समस्या को गंभीरता में लिया है जल्द ही निराकरण होगा। शीघ्र ही वार्ड में पेयजल पाइप लाइन का लोकार्पण शहर विधायक विकास पुरुष चेतन काश्यप द्वारा किया जाएगा

You may have missed