November 16, 2024

योगीराज में अब महात्मा गांधी पर चढ़ा भगवा रंग

नई दिल्ली,03 अगस्त(इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही कहीं थानों को भगवा रंगा जा रहा है तो कहीं सरकारी इमारतों को. लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में भगवा रंग के प्रेमियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को ही भगवा रंग में रंग दिया है.मामला थाना बंडा के ढाका घनश्यामपुर गांव का है. जहां ग्राम सभा की जमीन पर 20 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. 20 साल के बाद अचानक ही इस गांव में रातों-रात गांधी जी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगकर उन्हें भगवाधारी बना दिया गया. हालांकि नीचे प्रतिमा पर सफेद रंग से राष्ट्रपिता लिखा हुआ है.
भगवा रंग की गई गांधी जी की प्रतिमा पिछले 20 साल से सफेद रंग में रंगी हुई थी. इस मामले में कौशल मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भगवा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सड़कों पर उतरने की धमकी दी है, तो वहीं विश्व हिंदू परिषद् का कहना है कि मूर्तियों को भगवा करने का सिलसिला जारी रहेगा. फ़िलहाल जिला प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है.

हालांकि गांधी जी की मूर्ति को भगवा रंग में किसने रंगा ये अभी पता नहीं चल पाया है. मामले में जांच की बात की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद् के राजेश अवस्थी का कहना है कि भगवा तो संतों का रंग है और प्रतिमाओं को भगवा करने का सिलसिला जारी रहेगा.

लोगों का कहना है कि गांधी की मूर्ति का भगवाकरण करने में बीजेपी के लोग ही शामिल हैं. मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरदोई दौरे पर टॉयलेट में लगी सफेद टाइल्स को उखाड़कर भगवा टाइल्स लगाई गई थीं.पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए घरों पर भगवा रंग किया गया था.

You may have missed