November 23, 2024

मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान ने फिर सीजफायर तोड़ा, 4 दिन में दूसरा बीएसएफ जवान शहीद

श्रीनगर,18मई(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे से एक दिन पहले पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया। जम्मू के आरएस सेक्टर और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर रात फायरिंग में बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय (28) शहीद हो गए। साथ ही दो नागरिक भी गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 19 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।

पाक ने पहले भी तोड़ा सीजफायर
बीएसएफ ने बताया कि सीताराम झारखंड के गिरिडीह से थे। वह 2011 में सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए थे। उनका एक तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी है।

बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से 16 और 17 मई को भी हीरानगर में फायरिंग की गई थी। इसमें एक बीएसएफ का जवान घायल भी हुआ था। हालांकि, पाक की ओर से दिन में गोलाबारी थमी थी लेकिन गुरुवार देर रात अरनिया सेक्टर को एक बार फिर निशाना बनाया गया।

आतंकी घुसपैठ की कोशिश
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से करीब सुबह के 4 बजे भारी गोलाबारी की गई। भारत की ओर से भी इसका मुंहतोड़ जबाव दिया गया।

बीते कई दिनों से सीमा पार से सीजफायर की आड़ में आतंकी घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है।
बुधवार को रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था।

सीमा के पास दिखे थे 5 संदिग्ध आतंकी
बीएसएफ जवानों ने रविवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सीमा पर 5 संदिग्ध आतंकियों को देखा था। माना जा रहा है कि ये सभी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद बीएसएफ ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और जम्मू में अलर्ट जारी किया। ऑपरेशन में आर्मी के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

केंद्र ने किया था रमजान में सीजफायर का ऐलान
केंद्र सरकार ओर से सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑरेशन पर रमजान में रोक लगाने के लिए कहा गया है। हालांकि इस दौरान अगर कोई हमला होता है तो सामान्य नागरिकों की जान बचा के लिए सुरक्षाबलों को पलटवार का अधिकार रहेगा।

You may have missed