December 25, 2024

आदर्श मालवी लौहार समाज की गोठ के साथ समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न

WhatsApp Image 2018-03-19 at 9.03.42 AM

रतलाम,19मार्च (ई खबर टुडे)।वर्ष प्रतिप्रदा के अवसर पर प्रति वर्षानुसार सागोद रोड स्थित आज़द मुनि आश्रम पर आदर्श मालवी लोहार समाज की गोठ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। गोठ में नगर के मालवी लौहार समाजन उपस्थित रहे। यह आयेाजन सामाजिक एकता की मिसाल बना। कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं व पुरूषो ने पूरे दिन पिकनिक का भरपूर आनन्द लिया।

इस उपलक्ष्य पर समाज के सभी लोगो की सर्व सम्मति से लौहार समाज की जिला कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्ष-ओमप्रकाश चंडावला ,उपाध्यक्ष-गोवर्धन लोहार ,उपाध्यक्ष-अम्बालाल मालविय ,कोषाध्यक्ष-नंदकिशोर गोराणा ,संयोजक- दिलीप एरिया ,सचिव-गोपाल मुलासिया ,सह सचिव-महेश चंडावला सहयोगी सदस्य – मुरली सोलंकी दीपक चौहान ,रामचंद्र गोराणा ,दिनेश मुलासिया ,मनोज चंडावला ,समिति संरक्षक गोपाल करंजिया ,शंकरलाल गोराणा ,रमेश भिंडवार चुने गये।

 

 

बिना संगठन के कोई भी देश व समाज सुचारू रूप से नहीं चल सकता-धीरज लौहार
कार्यकर्म में भाग ले रहे धीरज लौहार ने आभार मानते हुए कहा कि संगठन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है । बिना संगठन के कोई भी देश व समाज सुचारू रूप से नहीं चल सकता है । संगठन ही समाज का दीपक है- संगठन ही शांति का खजाना है । संगठन ही सर्वोत्कृषष्ट शक्ति है । संगठन ही समाजोत्थान का आधर है । संगठन बिना समाज का उत्थान संभव नहीं । संगठन के बिना समाज आदर्श स्थापित नहीं कर सकता ।, क्योंकि संगठन ही समाज एवं देश के लिए अमोघ शक्ति है, किन्तु विघटन समाज के लिए विनाशक शक्ति है । विघटन समाज को तोड़ता है और संगठन व्यक्ति को जोड़ता है ।

संगठन समाज एवं देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा देता है । आपसी फूट एवं समाज का विनाश कर देती है । धागा यदि संगठित होकर एक जाए तो वः हठी जैसे शक्तिशाली जानवर को भी बांध सकता है । किन्तु वे धागे यदि अलग-अलग रहें तो वे एक तृण को भी बंधने में असमर्थ होते हैं । संगठन किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो, वह सदैव अच्छा होता है- संगठन ही प्रगति का प्रतीक है, जिस घर में संगठन होता है उस घर में सदैव शांति एवं सुख की वर्षा होती है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds