December 25, 2024

म.प्र.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्रारा 19 से 25 मार्च तक जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी कालिका माता परिसर में आयोजित

खादी उत्पाद पर 40 प्रतिशत और विंध्या वैली उत्पाद पर 20 प्रतिशत विशेष छूट रहेगी

रतलाम,18 मार्च (ई खबर टुडे)। म.प्र.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्रारा 19 से 25 मार्च तक जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी कालिका माता परिसर में आयोजित की जा रही है।प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जगदीश पाण्डे ने बताया कि नववर्ष व नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष छूट खादी उत्पाद पर 40 प्रतिशत और विंध्या वैली उत्पाद पर 20 प्रतिशत छूट रहेगी। प्रदर्शनी प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक आमजन हेतु खुली रहेगी।

उक्त प्रदर्शनी में खादी वस्त्र, बाघ प्रिंट, सिल्क साडि़या, महेश्वरी साडि़यां, बाग प्रिंट, सूट दुपट्टा ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड गारमेंट्स, कुर्ता-पायजामा, शर्ट, जैकेट, लेडीस कुर्ता, शार्ट कुर्ता एवं सलवार धोती, लुंगी, गमछा, गिरी आसन, योगादरी, बेडशीट इत्यादि उपलब्ध रहेगी। साथ ही मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध विंध्या वैली उत्पाद प्राकृतिक एवं शुद्ध उत्पाद मसालो कच्ची धानी का शुद्ध सरसों तेल, पापड़, अचार पैकेज्ड, ड्रिंकिंग वाटर, टमाटर केचअप, च्यवनप्राश, आंवला मुरब्बा, तुलसी सिरप, शिकाकाई पावडर, दंतमंजन, हाजमा चूर्ण, शेम्पू, क्रीम, भृगराज तेल आदि उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds