December 25, 2024
gov.rtm

रतलाम,15 मार्च(इ खबरटुडे)। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम दंतोड़िया में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। करंट लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि उसे नहाते समय जमीन गिली होने से करंट लग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली है कि किसान रमेश पिता रतनलाल मईड़ा (48) निवासी ग्राम दंतोड़िया के घर के पीछे ही खेत है। वहां से खेत तक बिजली के तार लगे हैं।

बुधवार दोपहर रमेश घर के पीछे नहाने गया था। जमीन गिली थी। कहीं से करंट फैला, इससे वह नीचे गिरकर अचेत हो गया। उसके पुत्र लखन (15) ने उसे नीचे पड़ा देख शोर मचाकर आसपास के लोगों व अन्य परिजन को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उसे दोपहर दो बजे जिला अस्पताल लाया गया।

तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। अस्पताल पहुंचे बिलपांक थाने के एएसआई लक्ष्मणसिंह दायमा ने बताया कि प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि रमेश नहाने गया था, तभी उसे करंट लग गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds