December 26, 2024

आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन, पाक की फायरिंग से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

body jhabuwa

जम्मू,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त फायरिंग की जा रही है. आरएसपुरा सेक्टर में सुबह से पाकिस्तान ने जो गोलीबारी की है उसमें दो लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में तीन आम नागरिक घायल भी हुए हैं.

बताया जा रहा है कि जम्मू के आरएस पुरा से रामगढ़ सेक्टर तक पाकिस्तानी की ओर से फायरिंग हो रही है. फायरिंग आज सुबह करीब 6.40 बजे शुरू हुई. पाक रेंजर्स भारत की करीब 30-40 चौकियों को निशाना बनाकर लगातार फायरिंग कर रहे हैं. वहीं, भारत की ओर से भी सुरक्षाबल पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
दो दिन पहले पाकिस्तान की ऐसी ही फायरिंग में बीएसएफ के जवान सुरेश शहीद हो गए थे. तीन नागरिक मारे गए थे. उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भारतीय सेना ने गोलाबारी से पाकिस्तान के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए थे.

पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों द्वारा बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भारतीय उप-उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया. पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसकी दो महिलाएं मारी गई हैं.पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और भारतीय बलों के ‘बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन करने की निंदा की.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds