March 29, 2024

प्रेस क्लब ने किया निन्दा प्रस्ताव

रतलाम,३ अप्रैल (इ खबरटुडे)। सराफा व्यवसाईयों  के आन्दोलन के दौरान मीडीयाकर्मियों के साथ हुई अभद्रता से मीडीयाजगत में नाराजगी व्याप्त है। रतलाम प्रेस क्लब और फोटोग्राफर व कैमरामेन एसोसिएशन ने इस घटनाक्रम पर निन्दा प्रस्ताव पारित किया है।

रतलाम प्रेस क्लब और फोटोग्राफर व कैमरामैन एसोसिएशन की एक आपात बैठक सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान मीडीयाकर्मियों ने बताया कि सराफा एसोसिएशन के जेल भरो आन्दोलन के दौरान कालिकामाता मन्दिर परिसर में आन्दोलन में शामिल लोगों में से कतिपय व्यक्तियों ने मीडीयाकर्मियों के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग किया था। इसी तरह आन्दोलन स्थाल चान्दनीचौक पर आपत्तिजनक पर्चे भी बांटे गए। इन परचों में भी मीडीया पर आक्षेप लगाए गए है। दोनो घटनाओं पर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने घोर आपत्ति दर्ज कराते हुए सर्वानुमति से निन्दा प्रस्ताव पारित किया। निन्दा प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि इस तरह की स्थिति जारी रही तो आगे और भी कठोर कदम उठाने पर विचार किया जाएगा।
 बैठक में रतलाम प्रेस क्लब के सचिव तुषार कोठारी,उपाध्यक्ष राजेश मूणत,सुधीर जैन,सुरेन्द्र जैन,सुजीत उपाध्याय,विशाल पाराशर,विजय फोटोग्राफर व कैमरामेन एसो. के अध्यक्ष लगन शर्मा,सचिव बंटी शर्मा  समेत अनेक मीडीयाकर्मी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds