कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल 15 अगस्त को फहरायेगी राष्ट्र ध्वज
रतलाम,14 अगस्त(इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल 15 अगस्त को रतलाम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्र ध्वज फहरायेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा। कलेक्टर द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजा रोहण किया जायेगा पश्चात राष्ट्रगान होगा। वे परेड की सलामी लेगी।
श्रीमती सुन्द्रियाल द्वारा प्रातः 9ः15 बजे माननीय मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन करेगी। प्रातः 9ः25 बजे हर्ष फायर होगा, प्रातः 9ः35 बजे मार्चपास्ट के साथ कमाण्डरों से परिचय होने के उपरांत प्रातः 9ः45 बजे मध्यप्रदेश गान गाया जायेगा, प्रातः 9ः50 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जायेगा, प्रातः 9ः55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, प्रातः 10ः20 बजे पुरूस्कार वितरण पश्चात प्रातः 10ः30 बजे आभार प्रदर्शन किया जायेगा।
15 अगस्त शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2017 शुष्क दिवस घोषित होने के कारण जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने तथा होटल बार मद्य भण्डागार बंद रखे जाने के लिये आदेशित किया है। इस प्रकार देशी एवं विदेशी मदिरा का अवैध धारण, परिवहन व विक्रय पर पूर्ण अंकुश रहेगा।