December 26, 2024

अब की बार सिर्फ चेतावनी, अगली बार होगी कार्यवाही – आयुक्त उज्जैन

logo NEW1

सहायक यंत्री बाजना को नोटिस, पिपलौदा की तारीफ

रतलाम ,09 अगस्त(इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्भाग आयुक्त उज्जैन एम.बी.ओझा ने आज ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि अब की बार चेतावनी दे रहा हूॅ, अगली बार कड़ी कार्यवाही करूॅगा। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने पर उन्होने खुलकर नाराजगी व्यक्त की।

प्रोग्रेस के लिये प्रतिदिन के लक्ष्य तय – कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बैठक में सम्भागायुक्त को शीघ्र ही प्रोग्रेस को बेहतर बनाने के लिये आश्वस्त करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के लिये प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। लक्ष्यों की पूर्ति के अनुपात में ही संबंधितों के वेतन का आहरण किया जायेगा। सम्भागायुक्त श्री ओझा ने सहायक यंत्री आरईएस सैलाना व बाजना की दो वेतन वृद्धि रोके जाने संबंधी सूचना पत्र जारी करने और बेहतर काम करने के लिये सहायक यंत्री पिपलौदा को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिये।

सम्भागायुक्त उज्जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मोक्षधाम, खेल मैदान, सुदूर सड़क, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना और सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में धीमीगति, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालयों के निर्माण, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण वितरण की स्थिति, तालाब निर्माण के अपेक्षित लक्ष्य पूरा नहीं होने, खेल मैदान, व मोक्षधाम के लिये जमीनों की उपलब्धता राजस्व विभाग द्वारा नहीं करा पाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये है। सम्भागायुक्त ओझा ने हिदायत दी हैं कि यदि अपेक्षाकृत रूप से प्रोग्रेस रिपोर्ट बेहतर नहीं हुई तो अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।

निर्धारित लक्ष्य पूर्ति अनुसार ही वेतन का भुगतान होगा
बैठक में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालयों का निर्माण और प्रधानमंत्री आवास मिशन अंतर्गत मकानों के निर्माण के लिये प्रतिदिन के लक्ष्य जनपद पंचायतवार निर्धारित कर दिये गये है। जनपदों को प्रतिदिन के लक्ष्यों को पूरा करना है। यदि लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होती हैं तो जिस अनुपात में निर्माण संबंधी कार्य होगें उसी अनुपात में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के परियोजना अधिकारियों का वेतन आहरित किया जायेगा।

सहायक यंत्री राठौर को सजा और कतिजा की प्रशंसा
बैठक में जल संवर्धन कार्य अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार और नये तालाबों के निर्माण की जनपदवार समीक्षा की गई। जनपद पंचायत सैलाना-बाजना में प्रगति शुन्य प्रतिशत होने पर सहायक यंत्री आरईएस जे.एस.राठौर की दो वेतन वृद्धियॉ रोके जाने संबंधी सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा को दिये गये। पिपलौदा जनपद पंचायत में 95 प्रतिशत की लक्ष्यपूर्ति पर सहायक यंत्री बी.एल.कतिजा को प्रशंसा पत्र प्रदान करने को सम्भागायुक्त ने निर्देशित किया है।

268 गॉवों में खेल मैदान के लिये शासकीय जमीन नहीं, नाराजगी व्यक्त की
सम्भागायुक्त ओझा ने खेल मैदानों के निर्माण संबंधी समीक्षा में 268 गॉवों में खेल मैदान नहीं बनने की जब पड़ताल की तो जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधी अनुविभागीय राजस्व द्वारा शासकीय जमीन उपलब्ध कराने में लिखित में असमर्थता व्यक्त की गई हैं। सम्भागायुक्त ने इस संबंध में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के खेल मैदान के लिये जमीन उपलब्ध कराने में संबंधित अनुभागों के एसडीएम के द्वारा कैसे असमर्थता व्यक्त की जा सकती है। उल्लेखनीय हैं कि जिले की 418 ग्राम पंचायतों में एक हजार 64 गॉव मौजूद है जिनमें से 796 गॉवों में खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

स्टेडियम में नहीं, कलेक्टोरेट में हो, ड्रेस कोड का पालन करें
सम्भागायुक्त उज्जैन एम.बी.ओझा ने बैठक में सहायक यंत्री म.प्र.प.वि.वि.क.लि. रतलाम को ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के लिये जमकर खबर ली। उन्होने कहा कि वे सम्भागायुक्त की बैठक में शामिल होने के लिये आये हैं या स्टेडियम में बैंडमेंटन कोर्ट में खेलने के लिये आये है। सम्भागायुक्त ने भविष्य में ड्रेस कोड का ध्यान रखने की चेतावनी दी।

75 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति नहीं हुई तो आलोट सीईओ होगें निलम्बित
बैठक में सम्भागायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मात्र 62 प्रतिशत की लक्ष्य पूर्ति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने हिदायत दी कि 20 अगस्त तक 75 प्रतिशत की लक्ष्य पूर्ति नहीं हुई तो आलोट जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय के विरूद्ध निलम्बन संबंधी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना के अपूर्ण कार्यो को 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

विकासखण्ड समन्वयक मुख्यालय पर ही रहेगें
स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्भागायुक्त ने संबंधित योजनाओं के विकासखण्ड समन्वयकों का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को दिये। यदि समन्वयक मुख्यालय पर नहीं रहते हैं और लक्ष्य पूर्ति निर्धारित समय में नहीं होती हैं तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्ते तत्काल जारी करने के साथ ही सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं पंचायत समन्वय अधिकारी को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये गये। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास उज्जैन सम्भाग प्रतिक सोनवलकर ने बताया कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिलांे को भारत सरकार द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके अंतर्गत रूपये पचास हजार से लेकर दो लाख रूपये तक की राशि दी जायेगा।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग से सम्बद्ध सभी विभागों के जिला अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला व जनपद पंचायतों के समन्वयक उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds