April 16, 2024

लक्ष्य पूर्ति पर आरसेटी रतलाम राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत

तलाम,29 जून (इ खबरटुडे)/ भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं नेशनल संेटर फॉर एक्स्लेन्स ऑफ आरसेटी(एनएसीआर) द्वारा आरसेटी रतलाम को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गत दिनों उत्कृष्ट कार्य कर लक्ष्य पूर्ति के लिये सम्मानित किया गया। आरसेटी रतलाम ने वर्ष 2015-16 में प्रशिक्षण व सेटलमेंट व अनुवृर्ती कार्यवाही कर लक्ष्यों से अधिक कार्य कर उक्त पुरूस्कार प्राप्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्र्रियाल ने आरसेटी रतलाम को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुए अपेक्षा की हैं कि वे इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहेगे। कलेक्टर ने आश्वस्त किया हैं कि आरसेटी रतलाम को हर सम्भव आवश्यक सहयोग दिया जायेगा।

आरसेटी रतलाम की डायरेक्टर उषा फर्नाडीस ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 में आरसेटी द्वारा 31 टेªनिंग कार्यक्रमों में 976 बैरोजगारों को प्रशिक्षित किया गया। इनमें 31.28 प्रतिशत महिलाऐं, 46.73 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति एवं 38.69 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षार्थी सम्मिलित थे। प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं में 51.25 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग थे। उन्होने बताया कि एक वित्तिय वर्ष में 335 दिन प्रशिक्षण दिया जाकर 551 युवाओं को स्वरोजगार स्थापन हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें 273 का बैंक ऋण भी स्वीकृत कराया गया। वित्तिय वर्ष 2015-16 में 31 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 04 कृषि, 21 उद्यामिता विकास एवं प्रोडक्ट व पॉच प्रोसेस कार्यक्रम संचालित किये गये।

श्रीमती फर्नाडीस ने बताया कि आरसेटी में मनरेगा के मजदूरों को राज्य मिस्त्री, दिव्यांगों के लिये बेसक कम्प्युटर, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजनान्तर्गत करागार में नियुक्त महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वर्ष 2015-16 में 6 रोजगार मेलो में स्टाल लगाकर 684 अभ्यार्थियों का पंजीयन किया गया और उनमें से 250 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds