चक्काजाम कर रहे किसान नेता शिवकुमार शर्मा गिरफ्तार
भोपाल,16 जून (इ खबरटुडे)। मप्र की राजधानी भोपाल में हाईवे पर चक्काजाम करने का प्रयास कर रहे किसान नेता शिवकुमार शर्मा (कक्काजी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के 11 मिल चौराहे इलाके में कक्काजी जैसे ही चक्काजाम करने पहुंचे तो सुरक्षा व्यवस्था में पहले से मुस्तैद पुलिस अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि कक्काजी के किसान संगठन राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने 16 जून को 22 राज्यों में किसानों की मांग को लेकर हाईवे जाम करने का ऐलान किया था।
भोपाल के अलावा चक्काजाम बेअसर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में चक्काजाम का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। चक्काजाम का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल में ही देखने को मिला। वहीं इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में चक्काजाम का विशेष असर देखने को नहीं मिला।
खबर लिखे जाने जाने तक किसी अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है। हालांकि चक्काजाम के कारण भोपाल के आसपास हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने की सूचना मिली है, इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के चक्काजाम के मद्देनजर प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
कांग्रेस ने दिया समर्थन
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के इस चक्काजाम को कांग्रेस ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी के विरोध में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल भोपाल के दशहरा मैदान में सत्याग्रह कर रहे हैं।
नीमच मंदसौर में अधिकारी अलर्ट
महू-नसीराबाद नेशनल हाई-वे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। यहां मालखेड़ा फंटे पर डीएसपी धर्मराज सूर्यवंशी, तहसीलदार गोपाल सोनी और टीआई हितेश पाटिल पुलिस बल के साथ तैनात हैं और हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नरसिंहपुर में एनएच 26 पर करेली के पास किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।