April 26, 2024

भ्रष्ट अधिकारी ने की जाहिद मीर के साथ बदसलूकी,कैमरा भी तोडा(foto journalist Zahid meer attecked by corrupt officer)

भोपाल,रतलाम समेत प्रदेशभर के पत्रकारजगत में नाराजगी
  भोपाल/रतलाम,२९ मार्च(इ खबरटुडे)। दैनिक भास्कर डीबी स्टार के फोटो जर्नलिस्ट जाहिद मीर को बुधवार को उस समय एक भ्रष्ट अधिकारी का कोपभाजन बनना पडा,जब उन्होने भ्रष्ट अधिकारी से उसका पक्ष जानना चाहा। वल्लभ भवन में हुई इस घटना के दौरान भ्रष्ट अधिकारी ने न सिर्फ श्री मीर के साथ बदसलूकी की,बल्कि उनका कैमरा तोड कर छीन भी लिया। श्री मीर के साथ हुई इस गुण्डागर्दी को लेकर भोपाल और रतलाम समेत पूरे प्रदेश के पत्रकार जगत में नाराजगी है।फोटो जर्नलिस्ट जाहिद मीर रिपोर्टर श्यामसुंदर गोयल के साथ बुधवार शाम न्यूज कवरेज के लिए सतपुड़ा भवन स्थित आदिवासी विकास के आदिम क्षेत्रीय विकास योजना संचालनालय गए थे। यहां दोनों एडिशनल डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह भंडारी से मिले और उनसे कुछ सवालों के जवाब जानने चाहे। तभी अचानक सवालों से बौखलाए भंडारी ने फोटो खींच रहे जाहिद के हाथ से कैमरा छीनकर जमीन पर पटक दिया और धक्का-मुक्की करते हुए दोनों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने फौरन टूटा हुआ कैमरा उठाया और उसे लेकर चले गए। मामले की शिकायत लेकर दोनों जहांगीराबाद थाने पहुंचे तो पुलिस ने पहले तो करीब तीन घंटे तक इंतजार करवाया। वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तब मामला दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि रतलाम निवासी जाहिद मीर लम्बे समय तक रतलाम में फोटो जर्नलिज्म से जुडे रहे हैं और अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए चर्चित रहे है। श्री मीर लम्बे समय से राजधानी में कार्यरत है और उन्होने अपने कार्यशैली से राजधानी के फोटो जर्नलिस्ट्स में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन पर हुए हमले से पूरे पत्रकार जगत में नाराजगी का माहौल है। श्री मीर पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में मीडीयाकर्मी मौके पर पंहुच गए थे। मीडीयाकर्मियों ने श्री मीर के साथ हुई बदसलूकी को लेकर मुख्यमंत्री तक के समक्ष अपना विरोध जताया। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक श्री मीर पर हमला करने वाले भ्रष्ट अधिकारी के विरुध्द कडी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इधर रतलाम में प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्री मीर पर हुए हमले की निन्दा करते हुए दोषी भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल निलम्बित करने की मांग की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds