November 18, 2024

रेल दुर्घटना में बाघिन की मृत्यु,रेलवे और वन अधिकारियों की बैठक होगी

सीहोर \बुदनी,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)।सीहोर जिले में बुदनी परिक्षेत्र के मिडघाट में आज मध्य रात्रि में ट्रेन से टकराकर एक बाघिन की मृत्यु हो गई। खबर मिलते ही भोपाल से वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जितेन्द्र अग्रवाल ने घटना पर क्षोभ जताते हुए बताया कि वन्य-प्राणियों की रेल दुर्घटना से मृत्यु रोकने के लिये रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर तुरंत रेलवे एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक का आग्रह किया गया है।

पीसीसीएफ ने किया था 20 कि.मी. निरीक्षण
जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पहले भी इस ट्रेक पर वन्य-प्राणी दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। इसको रोकने के लिये उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की और 20 किमी. तक रेलवे ट्रेक का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित जगहों को चिन्हित कर रेलवे बोर्ड से एहतियाती उपाय करने का अनुरोध किया था।

You may have missed