पत्रकार कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है .वह समाज को नई दिशा देता है-एसपी अमितसिंह
रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रंगोत्सव और मूर्ख दिवस पर जिला पत्रकार संघ द्वारा ‘असली खंजर का विमोचन किया गया। इस समारोह में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में नगर के प्रसिद्ध गीतकार हरिशंकर भटनागर, जुझारसिंह भाटी, अखिलेश स्नेही शर्मा, अकरम शिरानी, रामचंद्र अंबर ने हास्य कविताओं का पाठ किया तथा इस आयोजन को हास्यमय बनाया। इस अवसर पर व्योवृद्ध साहित्यकार अंसार अनंत ने अपनी चंद स्मृतियां प्रस्तुत की। ‘असली खंजर के डिजिटल संस्करण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। यह डिजिटल संस्करण दिलावर सिंह देवड़ा द्वारा तैयार किया गया।
पत्रकार को खबर अंतिम चरण तक पहुंचाना चाहिए : एसपी
आयोजन में पुलिस अधीक्षक अमितसिंह ने कहा कि पत्रकार कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है पत्रकार पत्रकार होता है। पत्रकार समाज को नई दिशा देता है। पत्रकार को चाहिए कि वह भ्रष्टाचार, घटना-दुर्घटना, जन समस्याओं को लेकर जो समाचार प्रकाशित करते है पत्रकार उन्हें अंतिम अंजाम तक नहीं पहुंचाते। पत्रकारों को चाहिए कि वे अपनी खबर को अंतिम स्तर तक पहुंचाएं। आज की पत्रकारिता बहुत आधुनिक हो चुकी है। पुलिस और पत्रकार समाज के हित में बहुत कुछ काम कर सकते है। व्यस्त जीवन के बीच ऐसे कार्यक्रम जीवन को एक नई गति देकर उसमें नया उत्साह वर्धन करते है। अत: ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि परंपरा का निर्वाह करना बड़ा कठिन है। लम्बे समय तक किसी आयोजन को करना अपने आप में एक बड़ी मिसाल है। डॉ. राम परिहार ने कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र हितिया, प्रभारी अध्यक्ष मघनलाल जैन, संयोजक के.सी. देवड़ा, पत्रकार सौरभ कोठारी, नरेन्द्र जोशी, भेरुलाल टांक, मुकेश गोस्वामी, मुबारिक शैरानी, हेमंत कोठारी आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र हितिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन मुकेश गोस्वामी द्वारा किया गया।