चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा मौके पर नववर्ष उत्सव समिति द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई
हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पारंपरिक उत्साह साथ कल धुमधाम से मनाया जाएगा
रतलाम 28 मार्च (इ खबरटुडे)। हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा बुधवार पारंपरिक उत्साह साथ धुमधाम से मनाया जाएगा। प्रतिपदा साथ नववर्ष प्रारंभ होने पर शहर में अनेक स्थानों पर आयोजन होंगे। पंरपरानुसार जगह-जगह नीम शरबत वितरण जाएगा। इस अवसर पर अलग-अलग समाज गोठ भी होगी। वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पूर्व संध्या पर शहर में वाहन रैली भी निकाली गई, जिसमें हजारों सख्या में लोगों ने उत्साह साथ भाग लिया। वर्ष प्रतिपदा अवसर पर सभी लोगों में उत्साह माहौल है। नए वर्ष स्वागत करने लिए कई स्थानों पर तैयारियां जा रही है। कई संस्थाओं द्वारा नववर्ष अवसर पर नीम शरबत वितरण जाएगा। नववर्ष प्रतिपदा त्योहार परिवार द्वारा बडे उत्साह साथ माणक चौक साहुबावडी स्थित हनुमान मंदिर पर मनाया जाएगा। संयोज· बसंत पण्डया ने बताया नववर्ष प्रतिपदा दिन परिवार द्वारा प्रात: 8 बजे से 11 बजे त· नीम शरबत वितरण कर नववर्ष स्वागत करेंगे।
पूर्व संध्या पर वाहन रैली
चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा मौके पर 28 मार्च मंगलवार शाम नववर्ष उत्सव समिति द्वारा वाहन रैली निकाली गई। अस्सी फीट रोड स्थित हनुमान ताल से शाम 5 बजे रैली प्रारंभ हुई। रैली में हजारों सं या में नागरि· दुपहिया वाहन पर सवार होकर चल रहे थे। वाहन रैली अलकापुरी, विनोबा नगर, जवाहर नगर, राम मंदिर, सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय, हाटचौकी , बाजना बस स्टेण्ड, चांदनी चौक, घास बाजार, दौलत गंज, थावरिया बाजार, सूरज पौर, महलवाडा, नगर निगम, जेल रोड, न्यू रोड, दो बत्ती चौराहा होती हुई माता मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।