January 11, 2025

सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने जल चढ़ाकर की विशेष पूजा

pm somnath

सोमनाथ,8 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाकर मोदी ने प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. पीएम मोदी ने भगवान शिव को जल चढ़ाकर विशेष पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी मौजूद रहे.प्रधानमंत्री यहां सोमनाथ में दर्शन के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में भी बतौर ट्रस्टी शामिल हुए. इस बैठक में उनके साथ मंदिर के ट्रस्टी केशुभाई पटेल ने भी हिस्सा लिया.

इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के दौरे के पहले दिन 7 मार्च को अहमदाबाद-मुंबबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पुल की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने भरुच में नर्मदा नदी पर बने केबल ब्रिज का उदघाटन भी किया. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे और 21 मीटर चौड़े इस ब्रिज से भरूच में जाम की समस्या खत्म होने की उम्मीद है.

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इससे पहले वह 1 फरवरी 2014 को सोमनाथ गए थे. अब 3 साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री सोमनाथ गए हैं.

गुजरात में बीजेपी की राजनीति का केंद्र माने जाने वाले सोमनाथ के दौरे के साथ ही राजनीतिक अटकलें भी लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि सोमनाथ से प्रधानमंत्री गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव कि तैयारियां शुरू कर देंगे. वहीं प्रधानमंत्री गांधीनगर में सभी विधायक और सांसदों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी करने वाले हैं. इसे जल्द चुनाव के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

You may have missed