November 18, 2024

तनाव के चलते किसान ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

नामली \रतलाम22 फरवरी(इ खबर टुडे )।नीमच रेल लाइन पर नामली के पास एक किसान ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह पुत्री की मौत के बाद से तनाव में था। मौत तनाव के चलते की या अन्य कारणों का, इसका खुलासा नहीं हो पाया। रेलवे पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पिता रतनलाल सोलंकी (45) निवासी ग्राम बाजेड़ा का शव बुधवार सुबह नामली के पास स्थित रेलवे फाटक के समीप मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। ओमप्रकाश के भांजे जितेंद्र राठौर ने बताया कि मामा ओमप्रकाश किसान थे।

उनकी बड़ी पुत्री अनिता (18) की करीब दो वर्ष पहले शादी होने वाली थी। सगाई कर दी गई थी और शादी की तैयारी की जा रही थी, उसे दहेज में देने के लिए मामा काफी सामान भी लेकर आए थे। इसी बीच अनिता ने जहर खा लिया था, इससे उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से मामा ओमप्रकाश तनाव में रहता थे। बुधवार सुबह करीब पांच बजे वे घर से ऊठकर कहीं चले गए थे।

भाई ने कपड़ों से की शिनाख्त
काफी देर तक ओमप्रकाश घर नहीं लौटे तो उनके छोटे भाई ईश्वलाल सोलंकी व अन्य परिजन ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच किसी ने उन्हें बताया कि रेलवे फाटक के पास कोई व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। वे मौके पर पहुंचे। शव क्षत-विक्षत देख वे पहले तो पहचान नहीं पाए। कुछ देर बाद उन्होंने पास में जाकर ओमप्रकाश के कपड़े, शॉल व झोला देखा और उन्हें देखकर मृतक की शिनाख्त ओमप्रकाश के रूप में की।

You may have missed