8 फरवरी को दस लाख हितग्राही को मिलेगा सरकार की योजना का लाभ
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि अभियान अपने उद्देश्यों में सफल रहा
भोपाल 07 फरवरी(इ खबर टुडे)। नगर उदय अभियान के तीसरे चरण की समाप्ति पर आठ फरवरी को 10 लाख से अधिक हितग्राहियों को नगरीय योजनाओं के हित लाभ वितरित किए जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभियान अपने उद्देश्यों में सफल रहा है।
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि अभियान में दो चरण में सभी नगरीय निकाय क्षेत्र में गठित दलों ने भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत तथा नगर अधोसंरचना विकास कार्यों को चिन्हांकित किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश में 6261 दल गठित किए गए और 9000 वार्ड सभाएँ की गई। अधोसंरचना विकास के 27 हजार 753 निर्माण की आवश्यकता चिन्हित की गई। अभियान में 7,048 शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में पुताई एवं साफ-सफाई करवाई गई। श्रीमती सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को जिला स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम तथा विधान सभावार भी कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, नगरीय विकास की अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं और पट्टाधृति अधिनियम में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों की योजनाओं के चिन्हांकित हितग्राहियों को भी लाभांवित किया जायेगा। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी हितग्राहियों को मौके पर ही हित लाभ वितरित किए जाए।
मुख्यमंत्री के भाषण का होगा लाइव प्रसारण
नगर उदय अभियान के तीसरे चरण की समाप्ति पर होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारण होगा। यह प्रसारण दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा।