November 24, 2024

गंगा में नाव पलटने से अब तक 24 लोगों की मौत

पीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान

पटना,15जनवरी(इ खबरटुडे)। पटना के सबलपुर दियारा में शनिवार को गंगा नदी में 40 लोगों को ले जा रही एक नाव के डूब जाने से अब तक 24 लोगों की मौत की खबर है. 10 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें से छह को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.

यह हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ. लोग पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

दुर्घटना संभवत: नौका पर अधिक लोगों के सवार होने के कारण हुई
जिस जगह दुर्घटना हुई है, उसे गंगा दियारा कहते हैं और यहीं पर तीन-दिवसीय पतंग उत्सव आयोजित हुआ था. यह दुर्घटना संभवत: नौका पर अधिक लोगों के सवार होने के कारण हुई. लोगों को गांधी घाट से एक क्रूज पर वहां लाया गया था और यह सेवा मुफ्त थी. हादसे की जगह पर बचावकर्मियों की मदद के लिए दूसरे नावों से स्थानीय लोग भी पहुंचे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में पटना जोन के डीआईजी शालीन और जिलाधिकारी संजय अग्रवाल हादसे के कारणों की जांच करेंगे

You may have missed