स्कूल में हो रही प्रार्थना में मनचलों ने मचाया उत्पात ,एक बालिका को मारी टक्कर, दो के पैरों पर चढ़ाए वाहन
शिक्षिकों ने पुलिस से लगाई गुहार, स्कूल की करें सुरक्षा
रतलाम, 07 जनवरी(इ खबरटुडे)। एक ओर सरकार महिला सुरक्षा पर जोर दे रही हैं, वहीं शहर के बीचों बीच स्थित एक शासकीय स्कूल में बालिकाओं के साथ आए दिन अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को फ्रीगंज रोड स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में युवकों ने छात्राओं के साथ छेडख़ानी की। प्रार्थना में खड़ी एक बालिका को वाहन से टक्कर मारी, अन्य छात्राओं से रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की।प्रधानाध्यापिका से भी गाली गलौज की। प्रधानाध्यापिका छात्राओं के साथ दो बत्ती पुलिस थाने पहुंची और घटना की एफआईआर दर्ज करवाई। प्रधानाध्यापिका आशा दुबे ने बताया कि शनिवार सुबह 10.30 बजे स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व बाहर परिसर में छात्राओं को प्रार्थना करवा रही थी। इसी दौरान स्कूल के पास ही रहने वाले युवक बबलू और लुकमान तेजरफ्तार बाइक चलाते हुए निकले और एक छात्रा के पैर पर बाइक चढ़ा। बालिक पीछे और उसके हाथ में चोट आई। दोनों युवक बाइक भगाते हुए आगे बढ़े और स्कूल की ओ आ रही दो अन्य छात्राओं के पैरों पर वाहन चढाने लगे। दोनों बालिकाओं ने वाहन से दूर हटने का प्रयास भी किया लेकिन एक के पैर में पहिये से चोट आई हैं। श्रीमती दुबे ने बताया कि जब उन्होंने युवकों पर गुस्सा जाहिर किया तो युवकों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान अन्य छात्राए सहमी खड़ी रही, जबकि शिक्षिका और चपरासी भी वहीं मौजूद थे। घटना के बाद श्रीमती दुबे चारों छात्राओं के साथ दोबत्ती थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पहले भी कर चुके हैं शिकायत
श्रीमती दुबे ने बताया कि पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 279,337,54,294 और 506 में प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन छात्राओं और उनके द्वारा बार बार बोलने पर भी छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई गई। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर के पास अच्छी बस्ती न होने से आए दिन समस्या होती है। यहां पास ही स्थित मटनदुकान पर मनचलों की भीड़ लगी रहती हैं जो आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर में भी युवक शोएब द्वारा अभद्रता करने पर उन्होंने पुलिस में आवेदन किया था। इसके बाद 27 दिसंबर को किसी ने स्कूल का छज्जा भी गिरा दिया। श्रीमती दुबे व छात्राओं ने पुलिस से स्कूल परिसर की सुरक्षा के लिए सख्ती से कार्रवाई करने की भी मांग की।