24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूक शिविर का आयोजन
रतलाम,19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर खाद्य विभाग को निर्देशित किया हैं कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को दोपहर एक बजे लायंस हाॅल पावर हाउस रोड़ रिलायंस पेट्रोल पम्प के पीछे रतलाम पर उपभोक्ता जागरूक शिविर/कार्यशाला का आयोजित किया जा रहा है। षिविर में प्रदशनी लगाकर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जायेगी।
भारत सरकार ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस घोषित किया है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अधिनियम को स्वीकारा था। इसके अतिरिक्त 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन भारतीय ग्राहक आन्दोलन के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। भारत में यह दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया।