24 से 30 दिसम्बर के मध्य मनाया जायेगा सुशासन सप्ताह
रतलाम 16 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निर्देशानुसार रतलाम जिले में 24 दिसम्बर 2016 को सुशासन दिवस मनाया जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जायेगा।कार्यक्रम में भूतपूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयीजी के चित्र को प्रदर्षित कर सम्मान प्रकट किया जाना है। उनके जीवनवृत एवं कृत्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किये जायेगे। शासकीय कार्यालयों में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सुशासन की शपथ लेगे।
24 दिसम्बर 2016 से 30 दिसम्बर 2016 के बीच सुशासन सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की ग्यारंटी, सी.एम.हेल्पलाईन, जन सुनवाई, समाधान आॅनलाईन आदि जो लोगो के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये हैं।
इसकी जागरूकता पैदा की जायेगी। महाविद्यालयों तथा स्कूलों में पर्यावरण बचाओं, ऊर्जा बचाओं, पानी बचाओं, स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज आदि विषयों पर संगोष्ठीयों का आयोजन किया जायेगा। सभी शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शौचालय में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था एवं कार्यालय का परिवेश स्वच्छ रखने संबंधी गतिविधियाॅ की जायेगी।