November 15, 2024

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा, 13.65 करोड़ रुपये जब्त

नयी दिल्ली,11 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।  दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा मारा और 13.65 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जिसमें 2.6 करोड़ रुपये नोटबंदी के फैसले के बाद जारी नये नोटों में हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टी एंड टी लॉ फर्म के दफ्तर पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह छापा मारा। अधिकारी के मुताबिक, ‘10 करोड़ रुपये जब्त किये गये। इनमें से ढाई करोड़ रुपये नये नोटों में हैं और बाकी के पुराने नोट हैं। आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है।’

जब पुलिस की टीम ने प्रतिष्ठान के दफ्तर पर छापा मारा तो उसके कमरों में ताला लगा था और देखरेख करने वाला एक कर्मचारी मौजूद था। पुलिस फर्म के कर्ताधर्ता रोहित टंडन को तलाश रही है। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में और भी छापे मारे जाएंगे।

You may have missed