रक्तदान बहुत ही पुनित कार्य है-कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर
रतलाम 09 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनित कार्य है। एचडीएफसी लाईफ एवं मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।एचडीएफसी लाईफ के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि एचडीएफसी लिमिटेड के द्वारा प्रतिवर्ष दिसम्बर माह के द्वितीय शुक्रवार को इस प्रकार के शिविर विगत दस वर्षो से आयोजित किये जा रहे है।कलेक्टर ने इस प्रकार के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दी।
एडीएम डाॅ. बुन्देला ने मजदूरी के बकाया पचास हजार रूपये नगद दिलवाये
एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने राज कन्स्ट्रक्षन गीता मंदिर रोड़ रतलाम के सचिन कटारिया से पचास हजार रूपये नगद मजदूर शफीक को दिलवाये। विगत दिनों जन सुनवाई में शफीक पिता मोहम्मद जाकीर निवासी बंजली द्वारा शिकायत की गई थी कि राज कन्स्ट्रक्षन के द्वारा उससे मजदूरी करवायी गई लेकिन मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। डाॅ. बुन्देला द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की और दोनों पक्षों को सुनने के बाद सचिन कटारिया से शफीक को मजदूरी के पैसे नगद रूप में दिलवाये।