November 23, 2024

इन्टरनेट पर पंहुचाई भावनाओं को ठेस,प्रकरण दर्ज

फेसबुक पर आरएसएस के खिलाफ किए भद्दे कमेंट्स
रतलाम,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के  ताल कस्बे में फेसबुक पर भद्दे कमेन्ट्स कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,जिले के ताल कस्बे में शोएब मोहम्मद मंसूरी के फेसबुक प्रोफाईल से फेसबुक पर आरएसएस के प्रति भद्दे कमेन्ट्स अपलोड किए गए। फेसबुक के अन्य उपयोगकर्ताओं ने जब इस प्रकार के भद्दे कमेन्ट्स देखे तो वे आक्रोशित हो उठे और कस्बे का माहौल गरमाने लगा। फरियादी राहूल माण्डोत ने घटना की शिकायत पुलिस थाने पर दर्ज कराई। पुलिस ने राहूल माण्डोत की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द भादंवि की धारा २९५ के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि फेसबुक पर उक्त भद्दे कमेन्ट्स समाचार लिखे जाने तक हटाए नहीं गए थे। इस भद्दे चित्र व कमेन्ट्स पर दो व्यक्तियों द्वारा पुन: भद्दी टिप्पणियां की गई है। हांलाकि पुलिस ने इन भद्दी टिप्पणियां करने वालों के विरुध्द फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस थाने पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों में से अधिकांश व्यक्ति इन्टरनेट से अपरिचित है। इसी का नतीजा है कि पुलिस अब तक कुछ भी कर पाने में असमर्थ है। हांलाकि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए,लेकिन थाने के अधिकारियों की अज्ञानता के चलते अब तक इस प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

You may have missed