October 8, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,154 चिकित्सक ने दी नि:शुल्क सेवाएँ

भोपाल 09 नवम्बर(इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रदेश में आज लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में शासकीय के अलावा निजी क्षेत्र के 154 चिकित्सक ने भी स्वेच्छापूर्वक सेवाएँ दीं। शिविर में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जाँच और उपचार किया गया। इनमें सभी प्रयोगशाला जाँच- हीमोग्लोबिन, यूरिन, एल्बुमिन, ब्लड-शुगर, मलेरिया, व्हीडीआरएल, एचआईव्ही, ब्लड ग्रुप, सोनोग्राफी आदि शामिल हैं। शिविर में फोग्सी, आईएमए, रोटरी, लायंस क्लब एवं सहयोगी संस्था प्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया।

भोपाल जिले के शिविरों में 60 चिकित्सक ने दी नि:शुल्क सेवाएँ
अभियान में भोपाल के शिविरों में आज निजी क्षेत्र के 60 चिकित्सक ने जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपचार, जाँच और परामर्श दिया। चिकित्सकों ने दूसरी एवं तीसरी तिमाही की गर्भवती महिलाओं की जाँच की। इनमें सामान्य जाँच के साथ ब्लड एवं सोनोग्राफी जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क की गयी। कुल 1716 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच एवं 426 की सोनोग्राफी की गयी।

सांसद आलोक संजर ने अभियान का शुभारंभ जयप्रकाश चिकित्सालय से किया। शिविरों का आयोजन जयप्रकाश चिकित्सालय, सुल्तानिया जनाना अस्पताल, सिविल अस्पताल बैरागढ़, काटजू अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया, इंदिरा गांधी चिकित्सालय, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय एवं पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के 32 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 18 सोनोलॉजिस्ट एवं 10 पैथालॉजिस्ट ने सेवाएँ दी।

नि:शुल्क सेवा देने वाले निजी चिकित्सक
स्त्री रोग विशेषज्ञ- डॉ. माधुरी चन्द्रा, डॉ. शिबानी बनर्जी, डॉ. संगीता गुलाटी, डॉ. पुष्पा गुप्ता, डॉ. पूजा पाटिल, डॉ. वंदना अग्रवाल, डॉ. मीता अग्रवाल, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. आशा जिंदल, डॉ. ज्योति मोदी, डॉ. अंजलि कान्हेरे, डॉ. शालिनी सक्सेना, डॉ. सरला जैन, डॉ. वैजयंती कोलेकर, डॉ. सुनीता जैन, डॉ. मनीषा खरे, डॉ. प्रतिभा शारदा, डॉ. मीनू शुक्ला, डॉ. श्रुति शाह, डॉ. मोहिनी सूद, डॉ. विनीता बहल, डॉ. आराधना गुप्ता, डॉ. वंदना कुंदर्गी, डॉ. वंदना कलमकर, डॉ. शशिप्रभा खरे, डॉ. आभा जैन, डॉ. प्रवीणा अग्रवाल, डॉ. प्रिया चित्तावर, डॉ. ज्योति लहरी और डॉ. जयश्री बीडकर सहित निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज, एलएनसीटी एवं चिरायु ने भी योगदान दिया।

सोनोलॉजिस्ट- डॉ. देवेन्द्र साहू, डॉ. सुमित वर्मा, डॉ. मल्लिका जैन, डॉ. मेघा जैन, डॉ. सुप्रिया माहेश्वरी, डॉ. राकेश मिश्रा, डॉ. समीर रघुवंशी, डॉ. टी.के. ज्ञानचंदानी, डॉ. संदीप बंसल, डॉ. हरिसंतोष, डॉ. रितेश कुमावत, डॉ. समता जौहरी, डॉ. राजेश चावला, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. अनिल नायक, डॉ. रूप वर्षा जैन, डॉ. प्रवीर पॉल और डॉ. संदीप धीर।पैथालॉजिस्ट- डॉ. आर. मैती, डॉ. अपूर्व त्रिपाठी, डॉ. विपिन कोटगिरवार, डॉ. डी. पलहार्या, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. अरुण मैती, डॉ. विवेक शुक्ला, डॉ. एन.के. पहलाजनी, डॉ. राजेन्द्र तांतुवेय और डॉ. विवेक खरे

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds