नए गणवेश में हुआ आरएसएस का पथसंचलन
फुलपेंट में निकले हज़ारो स्वयंसेवक जगह जगह स्वागत
रतलाम,11 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। विजयादशमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया। आज के पथ संचलन की विशेष बात स्वंय सेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश पहनकर संचलन में शामिल होना थी। विजयादशमी से स्वंय सेवकों द्वारा आफ पेंट की जगह फूल पेंट को गणवेश के रुप में अपना लिया गया है। संचलन में हजारों की संख्या में स्वंयसेवक शामिल हुए। घोष की धुन पर हजारों स्वंय सेवकों एक साथ उठ रहे कदम अनुशासन और कदमताल का अनोखा नजारा पेश कर रहे थे। संचलन के पूर्व शस्त्रपूजन और बोध्दीक भी हुआ। पथ संचलन का मार्ग में अनेक स्थानों पर फुलों की पखुंडिय़ा उड़ाकर स्वागत किया गया।
पथ संचलन की शुरुआत स्थानीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान से हुई। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा निकाले गए पथ संचलन को लेकर स्वंयसेवकों से लेकर आम जनता तक में उत्साह देखने को मिला, जहां स्वंयसेवक संचलन में शामिल होने के लिए निर्धारित पूर्ण गणवेश में डंड लेकर कालेज ग्राउण्ड पर अलग-अलग समुह में आते दिखाई दे रहे थे, वहीं कई लोग संचलन और कार्यक्रम को देखने के लिए मैदान की सीमा पर बैठे दिखाई दिए। सुबह करीब साढे पौने नौ बजे पथ संचलन की शुरुआत हुई। सबसे पहले दंड वाहिनी चल रही थी, उसके पीछे घोष और फिर ध्वज वाहिनी और फिर घोष संचलन में चल रहे थे। घोष की धुन पर स्वंय सेवकों के कदम एक साथ उठ रहे थे। पथ संचलन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान से शुरु होकर नगर निगम तिराहा, पैलेस चौराहा, थावरिया बाजार, एमएलबी स्कूल की गली, खेरादीवास, घांसबाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, बाजना बस स्टैण्ड, हाट रोड, शहीद चौक, नाहरपुरा से होती हुई पुन: कालेज मैदान पर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फुलों की पखुंडियों से संचलन में शामिल स्वंय सेवकों का स्वागत किया। शहीद चौक पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा स्वयं सेवको के पथ संचालन का फुल वर्षाकर स्वागत किया गया।
शस्त्रपूजन और बोध्दिक हुआ
संचलन के पूर्व सभी स्वंय सेवक कालेज मैदान पर एकत्रित हुए, जहां विभाग प्रचारक योगेश शर्मा, विभाग संघ चालक माधव काकाणी, जिला संघ चालक विरेन्द् वाफंगावकर की उपस्थिती और गुरुसिंध सभा के ज्ञानी मानसिंहजी के मुख्य आतिथ्य में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात बोध्दिक हुआ, जिसे विभाग प्रचारक योगेश शर्मा ने संबोधित किया। शस्त्र पूजन और बोध्दीक के अवसर पर शहर विधायक और राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी भी मौजुद थे।
पुलिस बल रहा मौजुद
पथ संचलन को देखते हुए पुलिस बल भी मौजुद रहा। एडीएम विनय कुमार धोका, एएसपी डां. प्रशांत चौबे, एसडीएम सुनिल कुमार झा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, माणकचौक थाना प्रभारी आर.सी.दांगी, दिनदयाल नगर थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,सरवन थाना प्रभारी मदन मीणा कालेज मैदान और पुरे रास्ते मौजुद रहे।