November 15, 2024

पंपोर: सरकारी बिल्डिंग में आतंकियों के छिपे होने की खबर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर,10 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।  जम्मू कश्मीर के पंपोर में एक सरकारी बिल्डिंग में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इस बिल्डिंग परिसर में सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई थी और धुआं उठता हुआ दिखाई दिया था. आतंकियों ने हमला भी किया जिसमें एक सैनिक जख्मी हो गया है. आतंकियों की तलाशी के लिए अब  सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये वही बिल्डिंग है जहां फरवरी महीने में हुए बड़े मुठभेड़ में सेना के तीन कमांडो शहीद हो गए थे. उस मुठभेड़ में तीन आतंकी भी मारे गिराए गए थे. वो मुठभेड़ 48 घंटे चली थी.

EDI यानी ENTERPRENURESHIP DEVELOPMENT INSTITUTE की बिल्डिग में दो से तीन आतंकियों के घुसे होने की आशंका है. सुबह 6.30 बजे गोलियों की आवाज़ सुनाई दी थी और बिल्डिग से धुआं उठता नजर आया था. अब पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने घेरे में ले लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

फरवरी महीने में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था और दो जवानों को शहीद करके ईडीआई बिल्डिंग में घुसने में कामायाब हो गए थे. इस गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी.

You may have missed