खाचरौद निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
रतलाम में चल रहे हत्या के मामले में पिता के नाम पर मांगी थी रिश्वत
रतलाम,7 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस ने खाचरौद जिला उज्जैन निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट आशुतोष सुराना व युवा मोर्चा नेता अंकित माहेश्वरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधि व आपराधिक षडयंत्र रचने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी आशुतोष रतलाम न्यायालय में चल रहे हत्या के एक मामले में अपने पिता एडवोकेट मुकेश सुराना के नाम पर दस लाख रु.की रिश्वत मांग रहा था।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रतलाम जिला न्यायालय में शहीर हत्याकाण्ड की सुनवाई चल रही है। इस मामले में भूपेन्द्र सिंह मुख्य अभियुक्त है और विगत तीन वर्षों से जेल में बन्द है। इस प्रकरण में फरियादी पक्ष के द्वारा खाचरौद निवासी मुकेश सुराना को अपना अभिभाषक नियुक्त किया गया था। बाद में फरियादी पक्ष की मांग पर मुकेश सुराना को इस प्रकरण में विशेष लोक अभियोजक के रुप में नियुक्त किया गया था।
शहीर हत्याकाण्ड के आरोपी भूपेन्द्र सिंह के पिता देवराज सिंह पंवार भी एडवोकेट है और वे स्वयं भूपेन्द्र सिंह के बचाव में पैरवी कर रहे है। देवराज सिंह पंवार का कहना है कि विशेष लोक अभियोजक के रुप में नियुक्त होने के बाद से ही मुकेश सुराना किसी ना किसी बहाने से इस प्रकरण की सुनवाई को बाधित करते रहे हैं और इसका परिणाम यह है कि घटना को तीन वर्र्ष गुजर जाने के बावजूद प्रकरण बिलकुल भी आगे नहीं बढ पाया है। देवराज सिंह के मुताबिक विशेष लोक अभियोजक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से मामले की सुनवाई को सुचारु ढंग से चलवाने के लिए रिश्वत की मांग करते रहे है।
विशेष लोक अभियोजक मुकेश सुराना की रिश्वत की मांग से परेशान होकर देवराज सिंह ने जहां उच्च न्यायालय में मुकेश सुराना को हटाने की मांग को लेकर एक याचिका प्रस्तुत की थी,वहीं मुकेश सुराना द्वारा अपने पुत्र एडवोकेट आशुतोष सुराना के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को भी की थी। उच्च न्यायालय में याचिका दायर होने के बाद दो दिन पूर्व मुकेश सुराना ने विशेष लोक अभियोजक के पद से त्यागपत्र भी दे दिया था।
लोकायुक्त पुलिस को की गई शिकायत के बाद श्री पंवार ने लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्रदान किए गए वाईस रेकार्डर में आशुतोष सुराना और उसके मित्र भाजयुमो नेता अंकित माहेश्वरी द्वारा दस लाख रु.रिश्वत मांगे जाने की बातचीत को रेकार्ड भी किया।
वाईस रेकार्डर में रेकार्ड की गई बातचीत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने एडवोकेट आशुतोष सुराना और अंकित माहेश्वरी के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा आपराधिक षडयंत्र रचने की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।