प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 2 लाख परिवार को वितरित होंगे गैस कनेक्शन
वित्त मंत्री श्री मलैया ने वितरित किये नि:शुल्क गैस कनेक्शन
भोपाल06 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने गरीबों की भलाई के अनेक निर्णय लिये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 वर्ष में दमोह जिले में करीब 2 लाख परिवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जायेंगे।
श्री मलैया आज दमोह में नि:शुल्क गैस वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चयनित हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किये। राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में समाज के प्रत्येक तबके की भलाई के लिये कार्य किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों को एक रुपये किलो पर गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिये बड़ी संख्या में स्कूल भवन तैयार किये जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क जाँच और उपचार की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। गरीबों की कैंसर, हार्ट जैसी गंभीर बीमारी का इलाज सरकारी खर्च पर किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक लखनलाल पटेल एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।