November 15, 2024

CCS की बैठक में हुई भारत-पाक के बीच हालात की समीक्षा, लिए गए कई फैसले

नई दिल्ली 05,अक्टूबर(इ खबरटुडे)। उरी हमलों के बाद पीओके में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से उपजे हालात की समीक्षा के लिए सुरक्षा मामलों की केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में एचआईवी और एड्स रोकथाम और नियंत्रण विधेयक 2014 में संशोधन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तमिलनाडु में मेडिकल पार्क के लिए 330.10 एकड़ जमीन का परमिट भी दिया है।

कैबिनेट ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की 2 एकड़ जमीन लीज के आधार पर भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (VCI) को ट्रांसफर करने की भी मंजूरी दी। इसके अलावा भारत और यूरोपीय संघ के बीच जल सहयोग पर सहमति पत्र को भी मंजूरी दी गई। वहीं, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए अफ्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन के साथ समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी गई।

एक सप्ताह पहले भी सीसीएस की हुई थी बैठक
इससे पहले सुरक्षा मामलों की केन्द्रीय कैबिनेट (सीसीएस) की अहम बैठक बीते बुधवार को हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में इस मीटिंग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एनएसए अजीत डोभाल आदि शामिल हुए।

इस बैठक में पाकिस्तान को तीन तरफ से घेरने की रणनीति बनी। केंद्र सरकार ने कूटनीतिक, राजनीतिक और सैन्य, तीनों ही मोर्चों पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई गई थी। कूटनीतिक स्तर पर पाक को घेरने की रणनीति को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।

You may have missed