April 25, 2024

कलेक्टर ने सात लाख 18 हजार पाॅच सौ रूपयंे की सहायता उपचार हेतु स्वीकृत की

रतलाम 30 सितम्बर(इ खबरटुडे)।राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत बीपीएल परिवार के सदस्य को चिन्हित जानलेवा बिमारी होने पर चिन्हित अस्पताल का निर्धारित पैकेज अनुसार प्राक्कलन प्रस्तुत करने पर दो लाख रूपये तक की सहायता राशि स्वीकृत की जाती है। राशि का चैक संबंधित अस्पताल को भेजा जाता हैं। रोगी को किसी भी स्थिति में सीधे राशि नहीं दी जाती है। उपचार कराने से पूर्व आवेदक द्वारा आवेदन करना आवश्यक हैं।

इसके तहत कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बीपीएल परिवारों के छः हितग्राहियों को जीवन घातक गम्भीर बिमारी के उपचार हेतु सहायता राशि स्वीकृत की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि श्रीमती शांताबाई पति प्रहलाद सिलावट निवासी ग्राम धराङ तहसील रतलाम जिला रतलाम को केंसर सर्जरी के लिये एक लाख रूपये जवाहरलाल नेहरू कैंसर हास्पिटल इदगाह हिल्स भोपाल को देय, बबलु पिता नारायण, निवासी बलाई मोहल्ला विक्रमगढ आलोट, जिला रतलाम को थोरेसिक सर्जरी के लिये एक लाख नौ हजार पाॅच सौ रूपये सीएचएल हाॅस्पिटल ए.बी. रोड एल.आई.जी. स्केवयर इन्दौर को देय, कारूसिंह पिता रणसिंह निवासी ग्राम रैवास तहसील जावरा जिला रतलाम को हद्य रोग सर्जरी हेतु 97 हजार रूपये की राषि बेंकर्स हार्ट इन्सटिट्यूट वडोदरा को देय, आवेदक सोयल खान पिता शेरू खान निवासी नागेष्वर रोड़ तहसील आलोट जिला रतलाम को दोनों कुल्हे बदलने हेतु एक लाख 62 हजार रूपये की राषि भण्डारी हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इन्दौर को देय, श्रीमति सोनु कुंवर पति चन्दर सिंह निवासी पंचेड़ तहसील रतलाम जिला रतलाम को निःसंतानता के उपचार हेतु पचास हजार रूपये की राषि गै्रटर कैलाष हास्पिटल प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर को देय, हेमंतसिंह सिसोदिया पिता गोपालसिंह सिसोदिया निवासी जड़वासाकला तहसील रतलाम को हद्य रोग सर्जरी के उपचार हेतु दो लाख रूपये बेंकर्स हार्ट इन्सटिट्यूट वडोदरा को देय की सहायता राशि कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर द्वारा स्वीकृत की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds