पाक का जश्न-ए-आजादी, कश्मीर की आजादी के नामः अब्दुल बासित
नई दिल्ली,14 अगस्त(इ खबरटुडे)। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान की आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान अब्दुल बासित ने कहा है कि इस साल की आजादी का जश्न कश्मीर की आजादी के नाम है। इसके अलावा उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की कोशिश की है।
बासित के इस बयान पर आरएसएस विचारक प्रो. राकेश सिन्हा ने ट्वीत करते हुए कहा, ‘अब्दुल बासित को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। वह भारत में जिहादियो के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है। कश्मीर परउसका बयान अक्षम्य है।’
बासित का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब खुद पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और बलूचिस्तान में हजारों लोग पाकिस्तानी फौज के अत्याचार के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं।