November 15, 2024

इकाईयों का भू आवंटन ‘‘पहले आओ पहले पाओं’’ की पद्धति से किया जायेगा

रतलाम 12 अगस्त (इ खबरटुडे)।रतलाम में नमकीन क्लस्टर एवं एलाईट फुड प्रोडक्ट उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि का आवंटन पहले आओ पहले पाओं की पद्धति से किया जायेगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि शासन द्वारा 18.14 हेक्टेयर भूमि पर ग्राम करमदी में मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम उज्जैन द्वारा विकसित किये जा रहे नमकीन क्लस्टर एवं एलाईट फुड प्रोडक्ट उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि की एडवांस बुकिंग के लिये 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।

259 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की सम्भावना
 उन्होने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम द्वारा इन्हें स्वीकृति प्रदान कर ए.के.वी.एन. उज्जैन को ऑनलाईन अग्रेषित कर दिया गया है। प्राप्त आवेदनों में नौ करोड़ पचास लाख का प्रस्तावित पूंजी निवेश दर्शाया गया है। जिसमें 259 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की सम्भावना है।

You may have missed