November 15, 2024

15 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग आयोजित करेगा ग्राम सभाएं

रतलाम 11 अगस्त (इ खबरटुडे)। स्वतंत्रता दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम सभाएंे आयोजित की जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश विभागीय प्रमुख सचिव जे.एन.कनसोटिया ने प्रसारित किये है।

उन्होने निर्देशित किया हैं कि ग्राम सभाओं में निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि द्वारा ग्राम की एक अथवा दो बेटियों पर परिवार नियोजन अपनाने वाले माता-पिता का सम्मान किया जाये। यदि ग्राम में एक या दो बेटियों के जन्म पर परिवार नियोजन अपनाने वाले दम्पत्ति न हो तो बालिका भ्रुण हत्या की रोकथाम, बालिका शिक्षा, बालिकाओं की उत्तरजीविता व संरक्षण हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था के सम्मान के साथ ग्रामसभाओं को प्रारम्भ किया जाये। इसके अतिरिक्त भी विभाग द्वारा ग्रामसभाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
दिशा समिति की बैठक का समय परिवर्तित 
 नोडल अधिकारी जिला पंचायत बैठक शाखा रतलाम ने बताया कि माननीय सांसद कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में दिशा समिति की प्रथम बैठक 13 अगस्त को अब प्रातः 11 बजे आयोजित की गई हैं पूर्व में बैठक का समय दोपहर 12.30 बजे निर्धारित था। उन्होने बताया कि बैठक का एजेंडा एवं दिनांक यथावत रहेगा।

You may have missed